मुरादाबाद, जुलाई 25 -- पाकबड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात गश्त के दौरान नया मुरादाबाद में बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर 320 ग्राम अफीम बरामद किया, जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है। एसपी सिटी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आरोपियों में एक रामपुर के सिविल लाइंस और दूसरा मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपियों में एक बीएससी-बीएड और दूसरा डीफार्मा कर रखा है। दोनों पाकबड़ा क्षेत्र के नामी शिक्षण संस्थानों के छात्रों को भी अफीम सप्लाई करते थे। शुक्रवार को एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ हाईवे राजेश कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर तस्कर गैंग का खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े 12 बजे एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार और एसआई इजहार अली खां की टीम गश्त पर थी। उसी दौरान नया मुरादाबाद सेक्टर-7...