बरेली, जनवरी 20 -- बरेली। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीएससी (कृषि), बीएससी (कृषि) ऑनर्स तथा एमएससी (कृषि) पाठ्यक्रमों के विभिन्न सेमेस्टरों की मुख्य, भूतपूर्व एवं बैंक परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पूर्व में यह तिथि 15 जनवरी निर्धारित थी, जिसे छात्रहित मेंRs.500 रुपये विलंब शुल्क के साथ विस्तारित किया गया है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अब ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 20 जनवरी से पुनः उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी 23 जनवरी तक फॉर्म भरकर परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे। वहीं महाविद्यालयों द्वारा आवेदन पत्रों को 24 जनवरी तक ऑनलाइन अनुमोदित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...