बरेली, जनवरी 20 -- बरेली। बीएससी (कृषि) एवं एमएससी (कृषि) पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बरेली, पीलीभीत, बदायूं, रामपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बिजनौर एवं अमरोहा जिलों के विभिन्न महाविद्यालयों को उनके समक्ष अंकित परीक्षा केंद्रों से संबद्ध किया गया है। परीक्षा के लिए 17 केंद्र बनाए गए हैं। संबंधित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा में शामिल होंगे। विस्तृत सूची विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...