लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने सोमवार को स्नातक और परास्नातक कोर्स के विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए तिथियां घोषित कर दी। विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत कनौजिया ने नोटिस जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। जिन कोर्स के लिए परीक्षा तिथियां घोषित हुई हैं उसमें बीएससी दूसरे सेमेस्टर, एमएससी दूसरे सेमेस्टर, एमएससी चौथे सेमेस्टर और बीएससी छठे सेमेस्टर विषय शामिल हैं। यह परीक्षाएं 10 से 28 मई के बीच अलग-अलग विषय के अनुसार होंगी। इसकी सूचना छात्रों में साझा कर दी गई। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे के बीच होगी। ऐसे में विद्यार्थियों को समय से विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...