लखनऊ, जून 7 -- बसपा के राष्ट्रीय मुख्य कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह किया है कि बीएसपी आईटी सेल के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पिछले कुछ समय से कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा 'बीएसपी आईटी सेल के नाम पर व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने की अपील की जा रही है, जिसमें आपके नंबर सहित बाकी निजी जानकारियां मांगी जा रही हैं। आनंद ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि इनमें कुछ हैंडल्स मेरे नाम को भी जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है। उन्होंने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं, बहुजन समाज पार्टी में 'आईटी सेल जैसी कोई संस्था या व्यवस्था मौजूद नहीं है। बीएसपी एक मिशनरी आंदोलन है, जिसमें करोड़ों समर्पित कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर पार्टी से ज...