अमरोहा, सितम्बर 18 -- मंडी धनौरा। पुलिस ने बुधवार को बीएसडी कोचिंग सेंटर में साइबर सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्यातिथि सीओ अंजलि कटारिया ने साइबर अपराध के नए-नए तरीके व उनसे बचाव की जानकारी दी। कहा कि सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से निजी जानकारी, फोटो या लोकेशन साझा करना खतरनाक साबित हो सकता है। राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र यादव, प्रबंधक नितिन धारीवाल, निर्देशिका सुशीला धारीवाल, रवि कौशिक, सौरभ, हर्षित यादव, तेजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...