गोपालगंज, नवम्बर 25 -- फुलवरिया। एक संवाददाता श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय गोपालगंज की ओर से मंगलवार को बीएसडीसी हथुआ परिसर में एक दिवसीय रोजगार शिविर आयोजित किया गया। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में दो निजी कंपनियों स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और एल एंड टी कंस्ट्रक्शन ने सहभागिता की। कुल 91 अभ्यर्थियों ने कैंप में भाग लिया। शिविर में मौके पर ही कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया। एल एंड टी कंस्ट्रक्शन ने कारपेंट्री, बार बेंडिंग व स्टील फिक्सिंग पदों के लिए 16 अभ्यर्थियों का चयन किया। चयनित युवाओं को 16,000 से 18,000 तक वेतन मिलेगा तथा कार्यस्थल अहमदाबाद होगा। वहीं स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस ने 20 युवकों का सीनियर फील्ड ऑफिसर पद के लिए चयन किया। इसमें फील्ड सर्वे, ग्राहक संपर्क और ऋण प्रक्रिया से ...