छपरा, जनवरी 7 -- आईटीआई व 12वीं पास युवाओं को रोजगार का अवसर छपरा, नगर प्रतिनिधि। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा गुरुवार को बीएसडीसी, मढ़ौरा में नियोजन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक चलेगा।अवर प्रादेशिक नियोजन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि इस नियोजन कैम्प में नियोजक कंपनी योमा बिजनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम (हरियाणा) द्वारा अधिसूचित रिक्त पदों पर चयन किया जाएगा। कैम्प के दौरान विनिर्माण संचालन (मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन) के 50 रिक्त पदों के लिए 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के आईटीआई उत्तीर्ण युवकों का चयन किया जाएगा। जलालपुर डाकघर के सामने से कर्मी की बाइक की चोरी ज...