कटिहार, जुलाई 24 -- कटिहार, वरीय संवाददाता बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (बीएसडीएमए) की ओर से चलाए जा रहे 'सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के तहत कटिहार जिले के मनसाही मोहनपुर निवासी राकेश कुमार को पटना स्थित प्राधिकरण के सभागार में विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। राकेश को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है। राकेश कुमार ने 'सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण के दसवें बैच में मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इसके बाद उन्होंने कटिहार जिले के विभिन्न हिस्सों में 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 500 से अधिक बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण देकर उन्हें जल सुरक्षा के प्रति सजग बनाया। राकेश न केवल प्रशिक्षक दिए है बल्कि डूबने से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर व्यापक जन-जागरूकता और अभियान भी चलाया। प्राधिकरण के अनुसार, राकेश ...