रुद्रपुर, मार्च 7 -- रुद्रपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्रमिक संयुक्त मोर्चा ऊधमसिंह नगर से जुड़ी विभिन्न ट्रेड यूनियनों, सामाजिक संगठनों और महिला संगठनों के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में बीएसटी कंपनी की महिला मजदूरों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। महिला मजदूर संगठन की अध्यक्ष कविता ने बताया कि सभा 8 मार्च को दोपहर 12 बजे गांधी पार्क रुद्रपुर में आयोजित की जाएगी। जिसके बाद गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला जाएगा। संगठन के नेताओं का कहना है कि अगर मजदूरों की मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...