हाजीपुर, दिसम्बर 12 -- हाजीपुर। निज संवाददाता माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की कई समस्याओं को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की वैशाली इकाई ने मंगलवार की देर शाम डीईओ वैशाली से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों से जुड़े विभिन्न लंबित कार्य एवं समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के संयुक्त सचिव विनय मोहन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी समस्याओं पर डीईओ के साथ बिंदुवार चर्चा हुई। शिक्षकों की समस्याओं को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है और आश्वासन दिया है कि शिक्षकों से जुड़ी विभागिय समस्याओं का त्वरित निष्पादन होगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार और सचिव आभास सौरभ ने बताया कि विशिष्ट शिक्षकों के सेवा पुस्तिका के संधारण हेतु विभागिये पत्र निर्गत किया गया ...