अंबेडकर नगर, जून 3 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में प्रादेशिक मुख्यालय की ओर से प्रत्येक वर्ष राज्य स्तर पर बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। शिक्षा सत्र 2024-25 में जनपद से राज्य स्तर पर 15 कब बुलबुल, स्काउट गाइड व रोवर ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिसमें से राज्य स्तर पर जनपद से 10 कब बुलबुल, स्काउट गाइड व रोवर ने स्थान प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित किया। जिला मुख्य आयुक्त डॉ तारा वर्मा ने बताया कि कब संवर्ग में तक्षशिला अकादमी के श्रेयांश वर्मा ने प्रथम स्थान, अपूर्व सिंह ने द्वितीय स्थान व आदित्य प्रताप सिंह ने तृतीय स्थान, बुलबुल संवर्ग में तक्षशिला अकादमी की अराध्या पटेल ने प्रथम स्थान, नवधा मेहरोत्रा ने द्वितीय स्थान व अरीबा फातिमा ने तृतीय स्थान, स्काउट संवर्ग में आदर्...