शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- शाहजहांपुर। शिक्षकों के समायोजन विसंगति को लेकर बीएसए कार्यालय में संयुक्त मोर्चा के संयोजक मंडल ने मिलकर समायोजन विसंगति पर 16 जनवरी को दिए गए ज्ञापन पर कार्यवाही की जानकारी ली, बीएसए के साथ हुयी वार्ता में कई बिन्दुओं पर सहमति बनी। बीएसए से वार्ता में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त पाण्डेय, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह यादव, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मगरे लाल, प्रांतीय एससी एसटी बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय वर्मा, शिक्षा मित्र संघ के रामपूत पाल सहित शिक्षक पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...