कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में मंगलवा को प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा से मिला। इस दौरान मांगों का ज्ञापन देते हुए शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग किया। बीएसए को सौंपे गए ज्ञापन में संगठन ने मकान किराये में वेतन समिति 2016 की संस्तुतियों पर लिए गए शासन के निर्णय के अनुसार दरों में संशोधन की मांग किया। बताया कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश में श्रेणियों के निर्धारण में स्पष्ट है कि श्रेणी अ के अतिरिक्त सभी जिला मुख्यालय ब श्रेणी में रखे जाएंगे। इस स्थिति में जिले के जिला मुख्यालय मंझनपुर की आठ किलोमीटर की परिधि में स्थित परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को श्रेणी बी का मकान किराया भत्ता मिलना चाहिए जो कि वर्तमा...