फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एसआईआर को देखते हुये सभी तरह के अवकाश पर रोक से परिषदीय शिक्षक बिफर उठे। बुधवार को शिक्षक भवन फतेहगढ़ में हुयी बैठक में शिक्षक नेताओं ने कहा कि चार दिसंबर को जिले से शिक्षक दिल्ली कूच करेंगे और इसके साथ ही 28 नवंबर से अर्धवार्षिक परीक्षायें, दिसंबर में नि पुण एसेसमेंट टेस्ट है। ऐसे में वैसे भी शिक्षक अपने ही कार्यो में व्यस्त हैं। ऊपर से शिक्षकों के घर परिवार में शादी विवाह भी हैं। इसको देखते हुये छुट्टी पर रोक लगाना उचित नही है। शिक्षक नेता राजकिशोर शुक्ल ने कहा कि दिल्ली कूच की पूरी तैयारी की गयी है।इसके लिए जिम्मेदारियां भी बांटी गयी हैं। उन्होंने टीईटी अनिवार्यता का विरोध करते हुए कहा कि विकास खंड से दो दो बसें ले जायी जायेंगी। इस दौरान शिक्षक नेता अवनीश चौहान आदि मौजूद रहे। बीएसए ...