बरेली, नवम्बर 24 -- बरेली। बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बीएसए डॉ. विनीत से मिला। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवेश पटेल, जिलाध्यक्ष डॉ. केपी सिंह के नेतृत्व में पहुंचे सभी पदाधिकारियों ने बीएसए को आश्वस्त किया कि जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों को कुशलता पूर्वक संचालन में उनका संगठन पूरा सहयोग करेगा। सभी ने बीएसए से मांग की कि सभी ब्लॉक के बीईओ भी शिक्षकों की समस्याओं के समाधान में संगठन का सहयोग करें। बीएसए ने एसआईआर के कार्य को तय समय में पूरा करने को कहा। यहां जिला महामंत्री हरीश गंगवार, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गंगवार, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह, जिला संगठन मंत्री फईम करार, सूरज मौर्य, पवन दत्त, सूरज पाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...