लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- अपार आईडी और आधार बनवाने में आ रही दिक्कतों, 75 प्रतिशत से कंपोजिट ग्रांट अब तक स्कूलों को न मिलने सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन बीएसए से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया। संघ के जिलाध्यक्ष संजीव त्रिपाठी, मंत्री मनोज शुक्ला के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए प्रवीण तिवारी से वार्ता की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीएसए ने सभी मांगे मान ली हैं। नौ सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ का 20 फरवरी को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन प्रस्तावित था। इसकी जानकारी मिलने पर बीएसए ने संघ को पत्र लिखकर बताया कि जिले में धारा 144 प्रभावी है। दोपहर ढाई बजे प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया। इस पर संघ ने धरना प्रदर्शन स्थगित करते हुए वार्ता की। बीएसए को दिए ज्ञापन में बताया कि अपार ...