सिद्धार्थ, नवम्बर 8 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। बेसिक शिक्षा अधिकारी व उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के बीच शुक्रवार को हुई सकारात्मक वार्ता के बाद 10 नवंबर से प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया है। इस मौके पर राजेश कुमार से इटवा खंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार हटाने सहित अन्य समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर समाधान करनॆ का आश्वासन मिला। बातचीत के दौरान पूर्व में बीएसए को सौंपे गए 12 सूत्रीय मांगपत्र पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी व मंत्री योगेंद्र पांडेय ने बीइओ इटवा व भनवापुर द्वारा किए जा रहे अनियमितताओं के बारे में साक्ष्य सहित बताया और पूर्व में शिक्षक शोकीन्द्र ने प्रताड़ित होकर ओवरडोज दवा ले लिया। बीइओ की लापरवाही से दस माह से इटवा विकास खंड के किसी शिक्षक का चयन वेतनमान स्वीकृत नहीं हो पाया है़। इस पर बीएसए शैलेश कुमार न...