कुशीनगर, मई 21 -- कुशीनगर। निज संवाददाता जिलाधिकारी महेंद्र कुमार तंवर ने 21 मई से 10 जून तक विद्यालयों में सफलापूर्वक समर कैम्प का आयोजन कराने की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपते हुये स्वयं की निगरानी में कराने के निर्देश दिया है। डीएम ने कहा है कि समर कैंप समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों में आयोजन किया जाएगा। शिक्षकों एवं अभिभावकों की बैठक कर समर कैम्प के आयोजन के लिए वातावरण का सृजन किया जाये। समर कैम्प में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से सहमति प्राप्त की जाये। समर कैम्प में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए एनसीसी, स्काउट गाइड, स्वयं सेवी संगठनों एवं स्थानीय कलाकारों, खिलाड़ियों, साहित्यकारों आदि का सहयोग लिया जाये। 21 मई से 10 जून तक...