रामपुर, जनवरी 16 -- बेसिक शिक्षा विभाग में आउटसोर्स पर रखे गए कर्मचारियों का नियमानुसार भुगतान नहीं करने पर खंड शिक्षाधिकारी नगर ने लखनऊ की कंपनी पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस कंपनी पर आरोप है कि बीएसए द्वारा भेजे गए नोटिस को भी अमल नहीं किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लखनऊ पूर्वी के गोमतीनगर के 99 विकल्प खंड में एमएस बस्ती इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी सर्विस का कार्यालय है। यह कंपनी बेसिक शिक्षा विभाग में आउटसोर्स लेखाकार, आशुलिपिक, सहायक लेखाकार, एमआईएम इंचार्ज, ब्लॉक एमआईएस कोआर्डिनेटर, कंप्यूटर आपरेटर और अनुचर आदि की तैनाती करती है। इसके लिए बीएसए विभाग से इसका बाकायदा अनुबंध किया जाता है। इस बार भी जेम पोर्टल के माध्यम से एल-1 के कारण जनपदीय समिति द्वारा नियम व शर्तो के अधीन इस कंपनी का चयन नवंबर 2025 तक के लिए किया गया था...