बरेली, सितम्बर 22 -- बरेली। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अधिकारी लगातार विद्यालयों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। बीते दिनों बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण में कई विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित मिले तो कुछ जगहों पर शिक्षण कार्यों में लापरवाही मिली। ऐसे 100 शिक्षकों को बीएसए संजय सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी शिक्षकों से उनका स्पष्टीकरण मानव संपदा पोर्टल पर देने को निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...