महाराजगंज, अगस्त 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पांडेय ने बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों की गहन समीक्षा बैठक की। इसमें यू डायस समेत अनेक कार्य संतोषजनक नहीं मिलने पर सभी 12 खंड शिक्षा अधिकारियों को अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया है। इसके साथ ही 30 अगस्त तक प्रगति बढ़ाने का अल्टीमेटम देते हुए खराब प्रगति के संबंध में स्पष्टीकरण भी तलब किया है। बीएसए ने समीक्षा बैठक में खंड शिक्षा अधिकारियों से उनके ब्लाक में योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी ली। समीक्षा में पाई कि यूडायस 2025-26 के अन्तर्गत तीन माड्यूल स्कूल प्रोफाइल एंड फैसिलिटी माड्यूल में 58 प्रतिशत पेंडिंग है। वहीं टीचर माड्यूल में 48 प्रतिशत व स्टूडेंट माड्यूल में विद्यार्थियों के प्रोफाइल अपडेशन में 64 प्रतिशत की पेंडेंसी है। स्कूल प्रोफाइल...