बिजनौर, जून 22 -- स्याऊ में स्थित बीआरसी कार्यालय पर शिक्षकों की मासिक शैक्षिक अनुश्रवण संगोष्ठी मे बीएसए ने शिक्षकों को स्कूल मे जनप्रतिनिधियों के साथ जुड़कर बेहतरीन कार्य करने का निर्देश दिया। बीआरसी केंद्र सभागार स्याऊ पर शनिवार को मासिक शैक्षिक अनुश्रवण संगोष्ठी मे जिला बेसिक अधिकारी योगेंद्र सिंह ने शिक्षकों से स्कूलों में डीबीटी, नामांकन बढाने, यूडाईस पर बारह रजिस्टर चढाने व स्कूल पेयरिंग पर चर्चा की। बीएसए ने शिक्षकों की विद्यालय समय के बाद भी भारी संख्या मे उपस्थिति पर जमकर तारीफ की। बीएसए ने स्कूल के कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनसमुदाय की सहभागिता पर भी जोर दिया। ब्लॉक जलीलपुर के प्रधान संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने कहा कि गुरू को ईश्वर से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है। उन्होनें सभी शिक्षकों से ग्राम प्रधान के साथ ...