महाराजगंज, मई 31 -- कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। बीएसए रिद्धि पांडेय ने सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में करीब 17 लाख रुपये की लागत से बन रहे पीएम श्री विद्यालय में दो मंजिला भवन निर्माण में मानक के विपरीत कराए जा रहे कार्य के आरोप का औचक निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बनाकर टीएसी जांच कराने का निर्देश दिया। बीएसए ने चौधरी चरण सिंह मंशाछापर वार्ड के सभासद रघुवर यादव द्वारा उच्चाधिकारियो को पत्र देकर वार्ड में स्थित कंपोजिट विद्यालय में निर्माणाधीन पीएम श्री विद्यालय के दो मंजिला भवन निर्माण में लगाए आरोप के क्रम में औचक निरीक्षण किया। इससे पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी वंशीधर सिंह ने मौका मुआयना कर तकनीकी टीम से जांच कराने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था। इसकी जांच जिला समन्वयक निर्माण विरेन्द्र सिं...