गंगापार, नवम्बर 24 -- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज अनिल कुमार ने रविवार को मऊआइमा क्षेत्र के कई बूथों का दौरा कर एसआईआर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अमानगंज, कटरा दयाराम, सराय केशव उर्फ बागी, अब्दलपुर खास और पीएम श्री विद्यालय पिलखुआ में पहुंचकर बीएलओ और शिक्षकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ, नोडल और सुपर नोडल निर्धारित समय सीमा के भीतर फॉर्म कलेक्शन और डाटा फीडिंग का कार्य पूरा करें। उन्होंने कार्य में ईमानदारी से जुटे कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि समयबद्धता और शुद्धता दोनों अनिवार्य हैं। उन्होंने लापरवाही या देरी करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...