मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड पहाड़ी स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी व समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जनपद के सभी ब्लॉकों के व्यायाम शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्काउट मास्टर व गाइड मौजूद रहे। बीएसए ने खेल अनुदेशकों को निर्देशित किया कि वे विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक होने वाली प्रतियोगिताओं में बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण दें और अधिक से अधिक मेडल दिलाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जुलाई से सितंबर माह तक खेलों की सूची बनाकर टीमों को तैयार किया जाए। बैठक में खेल अनुदेशकों को जिम्मेदारी दी गई कि छात्र-छात्राओं की विशेष टीम तैयार कर उन्हें चेस, बैडमिंटन, जूडो, वॉलीबॉल सहित अन्य खेलों में आगे बढ़ाया...