झांसी, जुलाई 22 -- झांसी (कटेरा), संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विपुल शिव सागर ने प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिससे स्टॉफ में हड़कंप मच गया। उन्होंने मिड-डे मील के मेन्यू को देखा। शिक्षकों को उचित दिशा निर्देश दिए। बीएसए से सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय वार उर्फ रामपुर पहुंचे। वहां उन्होंने निरीक्षण किया। शैक्षिक गतिविधियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। स्वप्रेरणा से बच्चों को विद्यालय आने हेतु प्रेरित करें। अभिभावकों को बच्चों के नामांकन के प्रति जागरूक करने को कहा। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी बच्चों व अभिभावकों को उपलब्ध कराने के निर्देश। इसके बाद उन्होंने बड़ा खिरक,राजपुरा, प्राथमिक विद्यालय रोत्याना कचनेव का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने व...