सुल्तानपुर, जुलाई 10 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने बुधवार को 35 शिक्षकों के चयन वेतनमान स्वीकृत करते हुए आदेश जारी कर दिया है। ऐसे शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि चयन वेतनमान देयता स्वीकृत तिथि से देय होगी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, जिला मंत्री राम आशीष मौर्य, अध्यक्ष दूबेपुर एवं जिलाउपाध्यक्ष रमेश तिवारी एवं राधेश्याम मौर्य, अध्यक्ष लंभुआ रणवीर सिंह, मनोज मौर्य, अरुण सिंह,फिरोज अहमद, इंद्रेश यादव बृजेश यादव सहित समस्त पदाधिकारी ने चयन वेतनमान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने बताया जिन ब्लॉक की पत्रावली बीएसए कार्यालय में जमा हो गई है। उनका भी चयन वेतनमान पत्रावली का परीक्षण करते हुए कि आदेश शीघ्र जारी किया जाएगा। इसी म...