शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बीएसए कार्यालय में निलंबित शिक्षक के हंगामा करने के मामले में बीएसए ने सख्त रुख अपनाते हुए सदर थाने में तहरीर दी है। वहीं निलम्बित शिक्षक ने भी कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। बुधवार को बीएसए कार्यालय में निलंबित शिक्षक सुमित कुमार द्वारा कार्यालय के कर्मियों के साथ अभद्रता करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में बीएसए दिव्या गुप्ता ने सदर कोतवाली प्रभारी को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। बीएसए द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया कि, भावलखेड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लधौली में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत सुमित पाठक द्वारा डीसी ट्रेनिंग रोहित सिंह के कक्ष में जाकर उनसे अभद्रता की तथा गाली गलौज किया। तथा देख लेने की धमकी दी गई। वहीं शिक्षक सुमि...