मुजफ्फर नगर, सितम्बर 14 -- बीएसए संदीप कुमार ने शनिवार को खतौली ब्लाक के छह विद्यालयों का निरीक्षण किया। बीएसए ने शिक्षकों को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर नंगली पंजिका का अवलोकन किया। सहायक अध्यापिका प्रियंका पांडे आकस्मिक अवकाश मिली, वंदना चिकित्सा अवकाश पर पाई गई। विद्यालय में नामांकित 109 बच्चों के सापेक्ष 100 बालक-बालिकाएं उपस्थित पाए गए। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय भायंगी के निरीक्षण में 75 बच्चों के सापेक्ष 68 बालक- बालिकाएं उपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय टबीटा में 27 बच्चों के सापेक्ष 25 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। टिटोडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में सहायक अध्यापिका मंजू चिकित्सा अवकाश पर मिली। नामांकित कुल 55 बच्चों के सापेक्ष 50 बालक- बालिकाएं उपस्थित ...