मऊ, जुलाई 2 -- पहसा। रतनपुरा ब्लॉक के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कीरत सराय से मंगलवार को बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। बीएसए ने परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई किया। साथ ही एसआईटी लैब का शुभारंभ किया। वहीं स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कक्षा एक में नवीन नामांकन कर पाठ्य-पुस्तक वितरण किया। जनपद के 14 पीएम श्री कंपोजिट विद्यालयों में 'एक दिवस-एक विद्यायल' के तहत 16 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इसमें अलग-अलग तिथियों पर पीएम श्री स्कूलों कार्यक्रम का आयोजन होगा। पहले दिन मंगलवार को पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कीरत सराय से बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने झाड़ू लगाकर कर शुभारंभ किया। विद्यालय परिसर की सफाई बीएसए ने खुद की और पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया। वहीं व...