पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- पीलीभीत। बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत छह सौ शिक्षकों का लंबित चयन वेतनमान आदेश जारी किए जाने को लेकर शिक्षकों ने डीएम को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इस पर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को चयन वेतनमान के प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग पीलीभीत में 72825 शिक्षक भर्ती, 29334 शिक्षक भर्ती एवं अन्य शिक्षक भर्ती में कार्यरत करीब छह सौ शिक्षकों का लंबित चयन वेतनमान समय से ऑनलाइन स्वीकृत नहीं किया गया है। ऑनलाइन चयन वेतनमान मॉड्यूल प्रकरणों के निस्तारण में खंड शिक्षा अधिकारी एवं बीएसए स्तर से लापरवाही और उदासीनता बरती जा रही है। लंबित चयन वेतनमान प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन किसी भी शिक्षक का चयन वेतनमान ऑनलाइन स...