अमरोहा, दिसम्बर 23 -- अमरोहा। बेसिक स्कूलों में कार्यरत प्राथमिक स्तर के सहायक अध्यापकों का मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से आनलाइन प्रक्रिया के तहत चयन वेतनमान स्वीकृति के लिए बीईओ द्वारा प्राप्त कराई गई सूची के अनुसार विकास क्षेत्र अमरोहा के 34, विकास क्षेत्र गजरौला के 65 व विकास क्षेत्र गंगेश्वरी के 59 अध्यापकों की 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने के पश्चात बीएसए के द्वारा चयनवेतनमान की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। ब्लॉक जोया, हसनपुर एवं मंडी धनौरा के अध्यापकों की सूची कार्यालय को प्राप्त कराने के लिए बीईओ को निर्देशित किया गया है। अध्यापकों की सूची प्राप्त होने के बाद स्वीकृति प्रदान की जाएगी। माह दिसंबर 2025 का वेतन चयन वेतनमान के साथ अध्यापकों को दिया जाएगा। जूनियर केडर के अध्यापकों की सूची तैयार करने के लिए एनआईसी द्वारा पोर्टल पर प्रक्रिय...