पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। बीएसए रोशनी सिंह ने पीलीभीत सदर तहसील क्षेत्र के गांव जगदीशपुर और नूरपुर गौशाला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने गोवंशों के चारे और पानी और ठंड से बचाव की व्यवस्था देखी। बीएसए सबसे पहले जगदीशपुर गौशाला पहुंची, जहां 60 गोवंश मिले। गौशाला में चारे, पीने के पानी की व्यवस्था पयाप्त पाई गई। सभी गोवंशों का पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिए गए। उसके बाद वह नूरपुर गौशाला पहुंची, जहां पर बीएसए को 333 गोवंश मिले। दो गोवंश बीमार थे। केयरटेकर को निर्देश दिया कि पशु चिकित्सा अधिकारी से मिलकर इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए। नूरपुर के पशु आश्रय स्थल पर भी पर्याप्त चारे, पानी की व्यवस्था पर्याप्त मिली। दोनों गौशाला में केयर टेकरों को निर्देशित किया कि बीमार गोवंशों का पूरा ख्या...