हापुड़, मई 8 -- हापुड़। बीएसए ने ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। पंकज चतुर्वेदी को हापुड़ और धौलाना ब्लॉक का अतिरिक्त प्रभार मिला है। बता दें कि हाल ही में बीएसए कार्यालय के दो बाबू कनिष्ठ सहायक दीपेंद्र शर्मा और संविदा कर्मचारी निखिल शर्मा को एंटी करप्शन की टीम ने 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। जिसके बाद बीएसए कनिष्ठ सहायक को निलंबित और संविदा कर्मी की सेवा समाप्त की गई। बीते शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान डीएम अभिषेक पांडेय ने सहायक लेखाकार कपिल और निखिल को कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन कर भ्रष्टाचार करने के आरोप में बर्खास्त किया था। साथ ही डीसी निर्माण विशाल को चयन प्रक्रिया में अनियमितता और शिकायतों के चलते बर्खास्त कर दिया था। अब बीएसए ने ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए ...