बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- बुलंदशहर, संवाददाता। बेसिक स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार को लेकर बीएसए का निरीक्षण जारी है। पहासू ब्लॉक के स्कूलों में बीएसए ने गुरुवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। विद्यालय में गंदगी एवं छात्र संख्या कम मिलने व अन्य अव्यवस्थाएं मिलने पर बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा कई स्कूलों में लापरवाही मिलने पर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। बीएसए द्वारा अब लगातार निरीक्षण किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि गुरुवार को पहासू ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय नंगला हरि सिंह, संविलयन विद्यालय नगला सारंगपुर, प्राथमिक विद्यालय भैयापुर, प्राथमिक विद्यालय जीराजपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय ...