पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पीलीभीत। बीएसए दरवेश कुमार ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ललौरीखेड़ा का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। बीएसए ने निरीक्षण के दौरान बालिकाओं से शैक्षिक व्यवस्था परखने के उद्देश्य कई विषयों के बारे में बात की और वार्डन को निर्देश दिए। निर्देश दिएकि प्रतिदिन जो भी लिखित कार्य बालिकाओं को दिया जाता है। उसका रिवीजन जरूर कराया जाए। बालिकाओं को पिछले चैप्टर का कितना ज्ञान हासिल हुआ है। इसकी जानकारी जरूर की जाए। भौगोलिक और सामाजिक जानकारी से भी बालिकाओं को रूबरू कराया जाए। प्राइमरी स्कूल जतीपुर के मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पर बीएलओ से अब तक कितने गणना प्रपत्र जमा किए । उनकी फीडिंग की भी स्थिति जानी। शिक्षक, शिक्षिकाओं को बीएलओ का जहां कहीं भी दिक्कत हो या तो सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। जतीपुर स्कूल...