सहारनपुर, मई 22 -- गंगोह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय महंगी का बीएसए कोमल व जिला बालिका शिक्षा समन्वयक श्रेया पटवा ने औचक निरीक्षण किया और बालिकाओं की तमाम व्यवसथाओं खाद्यान्न, साफ- सफाई , रसोईघर, डोरमेटीª आदि देखा। बालिकाओं से भोजन, पढ़ाई चिकित्सा तथा अन्य सुविधाओं और व्यवहार के बारे पूछताछ की। उन्होंने विद्यालय में छात्रों को मूलभूत सुविधाओं को लेकर वार्डन दीपिका सैनी को दिशा निर्देश दिए और विद्यालय में आगामी वर्ष मे होने वाले कार्यों पर चर्चा की। मालती शर्मा, नैनसी, शहजादी, सुनीता मान और रविता आदि स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...