लखनऊ, दिसम्बर 12 -- बीएसए विपिन कुमार ने गुरुवार को अलग-अलग दो प्राइमरी स्कूलों का निरीक्षण कर अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का जायजा लिया। पहले निशातगंज के एक प्राइमरी स्कूल और फिर जियामऊ स्थित कम्पोजिट स्कूल पहुंचे। कक्षाओं में जाकर परीक्षा दे रहे बच्चों को देखा और स्कूल बीएसए ने शिक्षकों से बच्चों को दी गई किताबों और यूनीफार्म के मिले पैसे समेत दूसरी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। गुरुवार को पहली पाली में कक्षा छह के बच्चों का हिन्दी, कक्षा सात व आठ में विज्ञान की परीक्षा थी। दूसरी पाली संस्कृत या उर्दू की परीक्षा थी। वहीं दूसरी और तीसरी कक्षा में पहली पाली में गणित और हिन्दी का प्रश्न पत्र था। दूसरी पाली में संस्कृत था। सभी बच्चों को नहीं मिली किताबें लखनऊ। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने गुरुवार को बीएसए से भेंट ...