संभल, अप्रैल 28 -- जिले के राजकीय इंटर कॉलेज समेत एडेड, वित्त विहीन विद्यालयों व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आठवीं पास विद्यार्थियों को नौवीं कक्षा में शत-प्रतिशत प्रवेश दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए हैं। साथ ही हिदायत भी दी गई है कि विद्यार्थियों को प्रवेश में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाचार्यों पर कार्रवाई होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से नामांकन बढ़ाए जाने पर जोर है। वहीं परिषदीय विद्यालयों समेत अन्य निजी विद्यालयों में कक्षा आठ उर्त्तीण कर चुके विद्यार्थियों को जिले के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवेश दिलाने के लिए इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य बेसिक शिक्षा परिषद के प्रधानाध्यापकों से संपर्क स्थापित करेंगे। इस साल आठवीं कक्षा से पास आउट छात्र-छात्राओं की सूची बेसिक शिक्...