पीलीभीत, सितम्बर 10 -- पीलीभीत/बिलसंडा। टीईटी की अनिवार्यता को लेकर एक सितंबर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ सक्रिय हो गया है। मंगलवार को मरौरी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया की प्रांतीय आवाहन पर 16 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर दो बजे से चार बजे तक धरना दिया जाएगा। उसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से सौंपा जाएगा। बैठक में जिले भर के सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी एकत्र हुए। बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दयाशंकर ने की। दो दिन पूर्व उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा ने लखनऊ में अर्जेंट बैठक बुलाई। बैठक में प्रदेश भर के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष और मंत्री पहुंचे। ...