बलिया, जुलाई 8 -- बलिया, संवाददाता। अपने विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया और सभा कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया। यहां से जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे तथा डीएम के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। प्राथमिक शिक्षकों की प्रमुख मांगों में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में एक अप्रैल 2005 एवं उसके बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, परिषदीय विद्यालयों में चल रही पेयरिंग और मर्जर की प्रक्रिया तत्काल रोकने, बेसिक विभाग के प्रावि व उप्रावि में तैनात प्रधानाध्यापक की पदोन्नति करने, शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने, छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के तहत शिक्षकों को दस लाख का साम...