शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- शिक्षा का स्तर जानने निकली बीएसए दिव्या गुप्ता को निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां मिली हैं। बीएसए ने भावलखेड़ा ब्लाक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुही का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुही में साफ-सफाई सही नहीं पाई गयी। विद्यालय के कक्षा-कक्षों एवं विद्यालय मैदान में अत्यधिक गन्दगी थी, जिसे देखकर बीएसए का पारा हाई हो गया। विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापक से विद्यालय में भेजी गयी कम्पोजिट धनराशि के व्यय के विवरण की जानकारी प्राप्त की, तो सन्तोषजनक नहीं दे सकी और न ही आय-व्यय पंजिका उपलब्ध करायी गयी। वहीं जमुही के प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण समय तक फल वितरण नही मिला। बीएसए ने एमडीएम के जिला समन्वयक को निर्देशित किया, कि वह उक्त विद्यालय को भेजी जाने वाली धनराशि में फल ...