बुलंदशहर, जुलाई 16 -- बेसिक स्कूलों में बीएसए का निरीक्षण जारी है। मंगलवार को उन्होंने सिकंदराबाद व सदर ब्लॉक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें स्कूलों में व्यवस्थाएं खराब मिली। बीएसए ने विद्यालय के स्टाफ को चेतावनी जारी कर तत्काल एक सप्ताह के भीतर सुधार के लिए कहा है। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता परखने, शिक्षक बच्चों की उपस्थिति चेक करने और अन्य व्यवस्थाओं को देखने के लिए स्कूलों में निरीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय छज्जूगढ़ी माजरा, प्राथमिक विद्यालय ग्यासपुर व पीएमश्री विद्यालय तिल बेगमपुर सिकंदराबाद का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूलों में समस्त व्यवस्थाएं अस्त व्यक्त होने के चलते शिक्षकों को चेतावनी जारी करते हुए एक स...