बदायूं, सितम्बर 14 -- बदायूं। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को इस्लामनगर, आसफपुर, बिसौली बीआरसी केंद्र पर चल रहे पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएसए के लिए 38 शिक्षक, शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। बीएसएए ने इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। संतोष जनक स्पष्टीकरण न मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। जिले के सभी बीआरसी केंद्रों पर इन दिनों पांच दिवसीय एफएलएन जारी है। यह प्रशिक्षण शिक्षकों के अलावा शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों को दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को कक्षा एक से पांच तक के बच्चों में पढ़ने, लिखने और गणित के बुनियादी कौशल विकसित करने के तरीके सिखाना है। शनिवार के लिए प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण करने के लिए बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह इस्लामनगर, आसफपुर, बिसौली बीआरसी केंद्र पहुंचे। यहां ...