उरई, नवम्बर 7 -- उरई। लंबित समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में बीएसए को ज्ञापन दिया। समस्याएं के प्राथमिकता से निस्तारण की मांग की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं के निराकरण की मांग की। जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में बीएसए को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा पूर्व में गठित विशेषज्ञ समिति का निर्णय आने तक ऑनलाइन अटेंडेंस को अनिवार्य न किया जाए। जिला महामंत्री इलियास मंसूरी ने कहा एसआईआर के लिए बीएलओ व सुपरवाइजर के रूप में काम कर रहे शिक्षकों को अन्य जनपदों की तरह पूर्ण दिवस कार्यमुक्त किया जाए। वहीं मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि एरियर भुगतान में वित्त नियंत्रक के 10 फरवरी के आदेश के अनुसार ही संलग्नक मांगे जाएं। ऑनलाइन चयन वेतनमान की समय से स्वीकृति को ई-सर्विस बुक में इनिशियल कैडर...