अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कन्या पाठशाला 27 नंबर की जांच कभी पूरी नहीं होने वाली है। क्योंकि बेसिक शिक्षा अधिकारी को चार बार एडी बेसिक द्वारा नोटिस देने बाद वह पेश नहीं हुए हैं। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बिना बयान और पक्ष के ही महानिदेशक स्कूल शिक्षा को रिपोर्ट भेजने की बात कर रहे हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पत्र के बाद मंडलीय शिक्षा निदेशक ने समय का अभाव बताकर जांच से हाथ पीछे खींच लिए थे। उसके बाद जांच उप शिक्षा निदेशक (डायट प्राचार्य) को सौंपा था। उप शिक्षा निदेशक ने दोबारा शिकायतकर्ता से शपथ पत्र और साक्ष्य प्रस्तुत करने को पत्र लिखा था। शिकायतकर्ता अविनाश सिंह ने साक्ष्य और शपथ पत्र को उप शिक्षा निदेशक को सौंप दिया। जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में साक्ष्य और जांच आख्या प्रस्तुत करने को निर्देशित किया...