आगरा, नवम्बर 15 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालयी पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को आरबीएस कॉलेज में शुरू हुई। प्रतियोगिता 18 नवंबर तक चलेगी। उद्घाटन प्राचार्य विजय श्रीवास्तव और अखिलेश चंद्र सक्सेना ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। पहले दिन बीएसए कॉलेज मथुरा और सेंटजोंस कॉलेज के बीच मैच हुआ। बीएसए कॉलेज ने 62 रन से जीत हासिल की। दूसरे मैच में छलेसर कैंपस ने आईईटी को 76 रन से हराया। कार्यक्रम में रुचि श्रीवास्तव, जगदीश यादव, अनुपम सक्सेना, संजय सिंह चौहान, कृपाशंकर, रामवीर सिंह, अजय, संजीव पाल, डीके सिंह और तरुण कांत पाठक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...