मथुरा, मई 24 -- बीएसए (पीजी) कॉलेज में हुए करीब 40 करोड़ के घोटाले और कॉलेज की मूल्यवान भूमि के अवैध पट्टे से जुड़े गंभीर मामलों को लेकर पुरातन छात्र परिषद भी सक्रिय हो गया है। परिषद के अध्यक्ष चौ. कृष्णवीर सिंह (पूर्व ब्लॉक प्रमुख, राया) और सचिव शैलेश मिश्रा (सचिव, जिला हॉकी संघ) ने कॉलेज प्राचार्य को पत्र लिखकर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पत्र में परिषद ने प्राचार्य की अब तक की शैक्षिक और संस्थागत प्रगति के लिए सराहना व्यक्त की है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि कॉलेज के खातों से करोड़ों रुपये का गबन और कॉलेज की बेशकीमती भूमि का निजी संस्थानों को अवैध रूप से सौंपा जाना अत्यंत चिंता का विषय है। यह पत्र शुक्रवार को प्राचार्य को सौंपा गया पत्र में कहा है कि बीएसए कॉलेज की करोड़ों की सम्पत्ति को निजी संस्थाओं द्वारा स्वार्थव...