एटा, सितम्बर 5 -- गुरुवार देरशाम आगरा रोड स्थित आफिसर्स कालोनी स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार के सरकारी आवास की छत नीचे आ गिरी। घटना के समय बीएसए दिनेश कुमार और उनका परिवार दूसरे कमरे में होने की वजह से बाल-बाल बच गए। गुरुवार शाम साढ़े सात बजे के करीब आगरा रोड स्थित सरकारी आफिसर्स कालोनी स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार के आवास की छत नीचे आ गिरी। जिससे उस कमरे में रखा हुआ बेड एवं अन्य सामान टूट गया। जोरदार आवाज के साथ छत गिरने से दूसरे कमरे में परिवार सहित मौजूद बीएसए सहम गए। जब उन्होंने पास के कमरे में जाकर देखा तो छत का मलबा उनके बेड पर गिर पड़ा है। छत गिरने के समय वह परिवार के सहित दूसरे कमरे में मौजूद थे। यदि छत गिरने की घटना देररात में हुई होती तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। गुरुवार देररात सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र...